नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के चाहने वालों की कमी नहीं है. पूरी दुनिया में इस अभिनेता ने अपनी एक्टिंग के दम पर जो नाम कमाई है, वह नए कलाकारों के लिए एक मिसाल है. बॉलीवुड में 'बादशाह' नाम से मशहूर शाहरुख अपने निजी जीवन में तीन बच्चों के पिता भी हैं. यह बात सरेआम है कि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं.
शाहरुख हमेशा अपने बच्चों को लेकर गंभीर है. आए दिन किंग खान की अपने बच्चों के साथ की तस्वीरें सामने आती रही हैं. अपने ट्विटर पर शाहरुख ने एक ताजा तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के हाथों में हाथ लिए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, ''नथिंग इज मोर हैंड सम.'' उनके फैंस को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही है. इस तस्वीर को अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्विट किया है और चौदह हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
इस तस्वीर में अबराम के हाथों पर दिल का निशान बना हुआ है.
यह पहली दफा नहीं है जब शाहरुख ने अपने सबसे छोटे बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी कई बार शाहरुख और अबराम की तस्वीर ने इंटरनेट पर धमाल मचाया है. कभी वह अबराम को कार की सैर पर ले गए तो क्रिकेट मैच के दौरान बाप-बेटे की मौजूदगी ने लोगों को दीवाना बना दिया.
जहां एक तरफ शाहरुख कैमरे के सामने बेस्ट हैं, वहीं अबराम भी कैमरे आगे इतने प्यारे दिखाई देते हैं कि कोई भी उनकी तरफ खींचा चला आता है.