Shah Rukh Khan At Lalbaugcha Raja: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. जवान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. जवान की सक्सेस की खुशी शाहरुख सबके साथ मना रहे हैं. शाहरुख खान गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त हैं. वह अपने घर भी गणपति बप्पा लेकर आए हैं. गणेश चतुर्थी पर उन्होंने अपने बप्पा की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब शाहरुख खान लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम और मैनेजर पूजा ददलानी भी गई थीं. शाहरुख की बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


शाहरुख खान ने गणपति बप्पा के चरणों में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आए. शाहरुख का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. शाहरुख के लुक की बात करें तो वह व्हाइट शर्ट और डेनिम में नजर आए. वहीं अबराम लाल कुर्ते में नजर आए. शाहरुख पूरे टाइम बेटे अबराम का हाथ पकड़े नजर आए.



वायरल हुई वीडियो
शाहरुख खान की लागबागचा के दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें वह भीड़ में गणपति के दर्शन करने जा रहे हैं साथ ही फैंस से भी ग्रीट कर रहे हैं. फैंस भी शाहरुख के इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-एसआरके और फायर इमोजी पोस्ट की. वहीं कुछ फैन हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.


शाहरुख खान हाल ही में मुकेश अंबानी के गणेश उत्सव में फैमिली के साथ पहुंचे थे. वहां वह काफी एक्साइटेड नजर आए थे. उनकी आरती करते हुए सबसे मिलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. शाहरुख का मस्ती वाला अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है.


ये भी पढ़ें: The Great Indian Family Box Office Prediction: पहले ही दिन Jawan के तूफान में उड़ जाएगी Vicky Kaushal की फिल्म, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन