Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का डंका बज रहा है. 'पठान' भारत में 400 करोड़ कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर रिप्लाई करने से शाहरुख खान खुद को रोक नहीं पाए.
बच्ची को पसंद नहीं आई शाहरुख की 'पठान'
ट्विटर यूजर ने शाहरुख खान को टैग को करते एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है. वीडियो में शख्स से बच्ची से पूछता है कि कौन सी देखकर आई थी? तो बच्ची कहती है पठान. इसके बाद शख्स पूछता है क्या तुम्हें फिल्म पसंद आई? इस पर वह कहती है ना. जब शख्स पूछता है क्यों पसंद नहीं आई तो वह कोई जवाब नहीं देती है.
शाहरुख खान ने दिया ये रिएक्शन
इस मासूम सी बच्ची के वीडियो पर शाहरुख खान ने मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ओह ओह. अब और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. जवान ऑडियंस को निराश नहीं कर सकता. देश के यूथ का सवाल है. उसे डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) दिखाओ. शायद उसे रोमांटिक फिल्में पसंद हो'.
जारी है पठान की ताबड़तोड़ कमाई
शाहरुख खान की 'पठान' ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसने भारत में 401.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 729 करोड़ रुपये हो चुका है. दुनियाभर से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
शाहरुख खान 'पठान' की सफलता के बाद अब डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड जैसी भाषाओं में 2 जून, 2023 को रिलीज होगी. नयनतारा और विजय सेतुपति भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास डंकी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. ये मूवी इस साल के आखिर यानी दिसंबर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-Pathaan: 'पठान' से हटाया गया शाहरुख खान का ये जरूरी सीन, जानिए क्या थी वजह?