Continues below advertisement

बॉलीवुड के किंग खान ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया है. शाहरुख खान का बर्थडे हर साल उनके फैंस खास बना देते हैं. वो हर साल मन्नत के बाहर आकर अपने फैंस से मिलते हैं लेकिन इस बार ऐसा हो नहीं पाया. जिसकी वजह से वो मुंबई में एक जगह पर अपने फैंस से मिले थे. शाहरुख खान को फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने बर्थडे की बधाई दी थी. इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी शामिल हैं. अक्षय ने शाहरुख को बर्थडे विश किया तो किंग खान ने एक रिक्वेस्ट कर डाली है. जो खूब वायरल हो रही है.

शाहरुख खान 60 साल के हो गए हैं लेकिन उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता है कि उनकी उम्र इतनी है. शाहरुख की उम्र को लेकर अक्षय ने भी ये ही बात कही है. उनका कहना है कि शाहरुख सिर्फ 40 के ही लगते हैं. अक्षय के इस पोस्ट ने लोगों की अटेंशन अपनी तरफ खींच ली है.

Continues below advertisement

अक्षय ने किया बर्थडे विश

अक्षय कुमार ने शाहरुख खान के लिए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- 'तुम्हारे स्पेशल दिन की बहुत बहुत बधाईयां शाहरुख. 60 का लगता नहीं है वैसे तो कहीं से. शक्ल से 40 और अक्ल से 120. हैप्पी बर्थडे दोस्त. हमेशा खुश रहो.'

शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब

शाहरुख खान भी अपनी विशेज का जवाब देने से कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने अक्षय के पोस्ट का जवाब दिया- मेरे लिए हैप्पी बर्थडे टू मी गाने के लिए शुक्रिया अक्की. तुमने मुझे अच्छा दिखने और स्मार्ट सोचने का सीक्रेट सिखाया है. अब खिलाड़ी की तरह जल्दी उठना भी सिखा दे. हा हा.

बता दें शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी फिल्म किंग का टाइटल रिवील कर दिया गया है. फिल्म में शाहरुख खान का लुक जबरदस्त होने वाला है. शाहरुख एक बार फिर अपने लुक और एक्शन से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Thamma BO Collection Day 15: मंगलवार को फिर चमकी 'थामा', कर डाला शानदार कलेक्शन, अब 'स्त्री' को देने वाली है मात