Shah Rukh Khan replaced Avinash Wadhawan: साल 1992 में फिल्म दीवाना आई और शाहरुख खान के करियर को पलट दिया. फिल्म में शाहरुख की साइड रोल में थे और ये उनकी रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी. इस फिल्म में इंटरवल से पहले ऋषि कपूर दिखाए जाते हैं जो इस फिल्म के लीड एक्टर थे. वहीं शाहरुख सेकेंड लीड एक्टर होकर इंटरवल के बाद आते हैं और उन्हें दर्शकों ने इतना पसंद किया कि ऋषि कपूर का रोल किनारे हो गया. 


फिल्म दीवाना में लीड एक्ट्रेस दिव्या भारती थीं और ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई. शाहरुख के काम को सभी ने एन्जॉय किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. 


शाहरुख खान ने किया था अविनाश वाधवन को रिप्लेस


सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अविनाश वाधवन ने इस बात का खुलासा किया कि वो 'दीवाना' में शाहरुख खान की जगह सिलेक्ट हुए थे. एक्टर ने इस इंटरव्यू में अपने शुरुआती जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'राजू ('दीवाना' के डायरेक्टर राज कंवर) मेरे पास 'दीवाना' का ऑफर लेकर आए थे.'






'उन्होंने मुझसे बोला था, 'उन्हें फिल्म दीवाना को डायरेक्ट करने का ऑफर आया है. इसके तीन प्रोड्यूसर्स हैं और दो हीरो हैं. ऋषि कपूर को लीड रोल में साइन किया गया है और एक नई लड़की दिव्या भारती आई है, वो दोनों लीड रोल में हैं. वहीं एक ऐसे हीरो की तलाश है जो नया चेहरा हो और मैं इसी का ऑफर लेकर तुम्हारे पास आया हूं.'


'मैंने उनको बोला कि राजू सेकेंड हीरो की एंट्री इंटरवल से बिल्कुल पहले है...पूरी फिल्म ऋषि कपूर और दिव्या भारती पर फोकस है यार मैं सोलो हीरो के तौर पर काम कर रहा हूं अभी और तू मुझे सेकेंड लीड ऑफर कर रहा. वैसे भी मैं ऋषि जी की काफी इज्जत करता हूं, वो मेरे सीनियर हैं और फेवरेट भी. मुझे लगता है मुझे ये रोल नहीं करना चाहिए, मैं उनके सामने बहुत छोटा लगूंगा. फिर भी राजू ने काफी कोशिश की कि मैं इस रोल के लिए हां बोल दूं.'


अविनाश वाधवान ने क्यों नहीं की थी फिल्म साइन?


अविनाश और राजू की बातें वहां समाप्त हुईं जहां कोई निष्कर्ष नहीं निकला. अविनाश ने इसी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, 'फिल्ममेकर केसी बोकडिया जी के साथ मेरी दूसरी फिल्में साइन थीं. उन्हें 10 दिनों के लिए चेन्नई जाना था और इसके साथ ही मुझे भी महाबलेश्वर में एक गाने के शूट के लिए जाना था. मेरे सेक्रेटरी से बात हुई जिसने मुझे बोला कि अविनाश सर अभी हम कोई फिल्म साइन नहीं कर सकते हैं. 






'अगर कोई साइन करने आएगा तो हम अगले साल की डेट देंगे. उधर राजू मेरे पीछे पड़ा था 'दीवाना' करने के लिएतो मैंने राजू को कह दिया कि अभी 12 महीने तो मेरे पास कोई डेट नहीं है क्योंकि मेरी 8 फिल्में फ्लोर पर हैं. फिल्म के मेकर्स रुकना नहीं चाहते थे इसलिए वो फिल्म मुझे मना करनी पड़ी.'


कैसे मिली शाहरुख खान को 'दीवाना'?


अविनाश ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया, 'शाहरुख उस समय नए-नए इंडस्ट्री में आए थे. दिव्या भारती उन्हें पहले से जानती थीं शायद वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने 'दीवाना' के मेकर्स से शाहरुख को मिलवाया था उन्हें साइन किया गया. शाहरुख की रिलीज होने वाली 'दीवाना' पहली फिल्म बनी और आज जो उनका स्टारडम है वो किसी से छिपा नहीं है.' 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशना है के लिए शाहरुख खान को साइन किया गया था और इसी के सेट पर दिव्या से शाहरुख की मुलाकात हुई थी. दिव्या यहीं से शाहरुख को जानती थीं और 'दीवाना' के लिए उन्होंने मेकर्स के रिकमेंड किया था.


यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्म देने पर भी एक लाख फीस बढ़ा देता था ये सुपरस्टार, अकड़ और धौंस से सब रहते थे 'खामोश'