Shah Rukh Khan On Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' की जब से शूटिंग शुरू हुई है तभी से ये फिल्म लगातार चर्चाओं में है. इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी. वहीं इस फिल्म में अनील कपूर भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर इसका पोस्टर भी सामने आया. जिसे दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अब शाहरुख खान भी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मैदान में उतर गए हैं.
शाहरुख खान ने किया 'फाइटर' का प्रमोशनहाल ही में शाहरुख खान ट्विटर यानी एक्स पर इसका प्रमोशन करते नजर आए. उन्होंने फिल्म का प्रमोशन करते हुए लिखा, 'वाह ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर ये थ्रीसम बहुत बढ़िया लग रहा है. शुभकामनाएं डुग्गु और सिड. तुम दोनों झगड़े जीतते रहो...प्यार से'
फिल्म कब होगी रिलीजबता दें वॉर और पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद फाइटर के साथ एक और एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं. फाइटर ऋतिक और सिद्धार्थ की एक साथ तीसरी फिल्म है. दोनों ने इससे पहले बैंग-बैग और वॉर में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ काम किया था. वहीं ये दूसरी बार है जब फाइटर में सिद्धार्थ दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शाहरुख स्टारर पाठन में दीपिका के साथ हाथ मिलाया था. साथ ही ये पहली बार होगा जब ऋतिक और दीपिका स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा मेकर्स इस फिल्म को भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी होने का दावा भी कर रहे हैं. जो 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर Sunny Deol ने Akshay Kumar को धो डाला, OMG 2 की कमाई में भयंकर ड्रॉप