नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' की स्क्रीनिंग के दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अभिनेत्री जूही चावला की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने साथ में एक तस्वीर खिंचवाई जो खूब पसंद की जा रही है.

इस तस्वीर को जूही चावला ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और लिखा, "इत्तेफाक की स्क्रीनिंग पर खूबसूरत सुहाना से मिलना बहुुत अच्छा रहा."

  जूही के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने शेयर करते हुए लिखा, "ये लड़कियां कितनी प्यारी हैं." आप को बता दे कि हाल ही में शाहरुख खान का 52वां बर्थडे था, जिसमें किंग खान की बेटी सुहाना खान अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से चर्चा में रही थीं.

किंग खान और जूही चावला साथ में कई फिल्में कर चुके हैं. इन दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी मानी जाती है. इसके अलावा दोनों ही कलाकार बिजनेस पार्टनर्स भी हैं.