Shah Rukh Khan Pathaan Trailer Views: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान’ के जरिए कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 10 जनवरी को ‘पठान’ (Pathaan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है. आलम ये है कि शाहरुख की पठान का ये धांसू ट्रेलर हर किसी को काफी प्रभावित कर रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ‘पठान’ के इस ट्रेलर की धूम मची हुई है. ऐसे में रिलीज के 24 घंटे के बाद ‘पठान’ के ट्रेलर ने यूट्यूब ताबड़तोड़ व्यूज से सनसनी मचा दी है. 


यूट्यूब पर छाया ‘पठान’ का ट्रेलर


मंगलवार को सुबह 11 बजे यशराज फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘पठान’ (Pathaan) के ट्रेलर को रिलीज किया गया. ऐसे में रिलीज के साथ ही हर तरफ ‘पठान’ के ट्रेलर की चर्चा होनी शुरू हो गई. कई फिल्म क्रिटिक्स ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के ट्रेलर को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. दूसरी ओर ऑडियंस ने भी ‘पठान’ के ट्रेलर पर जमकर प्यार लुटाया है. आलम ये है कि मौजूदा समय में ‘पठान’ का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि रिलीज के 24 घंटे बाद ‘पठान’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही फिल्म के इस ट्रेलर पर अब तक 1.5 मिलियन लाइक्स भी आ चुके हैं. ऐसे में ये साफ अनुमान लगाया जाता है कि रिलीज के एक दिन के अंदर ही पठान का ट्रेलर सुपरहिट साबित हो गया है. 



कब रिलीज होगी 'पठान'


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. ऐसे में हर कोई अब ‘पठान’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में ‘पठान’ की रिलीज डेट की बात की जाए तो ये फिल्म आने वाली 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!