Shah Rukh Khan Pathaan Tickets Price: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. हर दिन ये फिल्म देश और दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और कलेक्शन में मामले में कई बड़े सितारों फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. इस बीच प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने 'पठान' की टिकट की कीमतों को कम कर दिया है. अब इस फिल्म की टिकट सिर्फ 110 रुपये में मिलेगी.

सिर्फ इतने रुपये में मिलेगी अब टिकट

यश राज फिल्म्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पठान फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है. इसके साथ ही कैप्शन में बताया कि अब फिल्म की टिकट सिर्फ 110 रुपये में मिलेगी, लेकिन ऑडियन्स को इस कीमत पर टिकटें सिर्फ मल्टीप्लेक्स चेन जैसे आइनॉक्स, पीव्हीआर और सिनेपॉलिस में मिलेंगी. इस पोस्ट के साथ ये भी बताया गया है कि लोग इस ऑफर का लाभ सोमवार से गुरुवार तक उठा सकते हैं.

500 करोड़ के पार हुई फिल्म की कमाई

शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज को 25 दिन हो चुके हैं और इसने अभी तक भारत में 511. 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें फिल्म के तमिल, तेलुगू वर्जन का कलेक्शन भी शामिल है. कुछ दिनों पहले ही ये फिल्म सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

भारत के अलावा विदेशों में भी इस फिल्म का जमकर डंका बज रहा है. इसका वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 988 करोड रुपये हो चुका है. 12 करोड़ की और कमाई के साथ ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. 

फैंस को पसंद आ रहा शाहरुख का एक्शन अवतार

बताते चलें कि पठान (Pathaan) फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी का निर्देशन कर चुके हैं. इसमें शाहरुख खान के एक्शन अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Kudi Chamkeeli Song: 'कुड़ी चमकीली' पर अक्षय कुमार और डायना पेंटी की केमिस्ट्री ने लगाई आग, 'सेल्फी' का न्यू सॉन्ग रिलीज