Pathaan: लंबे वक्त बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रिलीज होने जा रही है. जिस दिन शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी दिन से फिल्म की एडवांस बुकिंग के ट्रेंड्स भी पठान के फेवर में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म के साथ कुछ विवाद भी जुड़े. इन सबके बीच 'पठान' सिनेमाघरों में दस्तक के लिए तैयार है. फिल्म का जबरदस्त बज ही वजह है कि कोविड संकट के दौरान ठप हो चुके दर्जनों सिनेमाघर पठान के साथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं. यूपी, राजस्थान समेत कई शहरों के सिंगल स्क्रीन सिनेमा 'पठान' से उम्मीद लगाकर एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. वहीं शाहरुख खान ने भी इस पूरे मामले पर मन जीतने वाली रिक्शन दिया है. शाहरुख ने ट्वीट कर सबको एक नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.


शाहरुख ने दी सभी को शुभकामनाएं


शाहरुख खान ने अक्सर ट्विटर के जरिए अपे फैंस से बातचीत करते रहते हैं वहीं हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि ‘बचपन में सारी फिल्में सिंगल स्क्रीन पर ही देखी हैं. उसका अपना ही मजा है. दुआएं, प्रार्थना और प्रेयर करता हूं...आप सबको और मुझे कामयाबी मिले. नई शुरुआत के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ शाहरुख खान के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. फैंस बादशाह के इस रिएक्शन की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ‘पठान’ के लिए बधाई दे रहे हैं.



पठानके लिए खुलेंगे ठप्प हुए सिनेमाघर


दरअसल पठान फिल्म को लेकर यशराज बैनर किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. यशराज फिल्मस के स्पाई यूनिवर्स में पठान ना सिर्फ एक अहम फिल्म है बल्कि इसे लेकर वो ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों तक पहुंच बनाना चाहते हैं. ऐसे में इन सिनेमाघरों को नई शुरुआत का भी मौका मिला है.


यह भी पढ़ें-


Oscar Nominations 2023: ऑस्कर में बजा RRR के Naatu Naatu का डंका, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट