Shah Rukh Khan Republic Day Release: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) 25 जनवरी यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर रिलीज हो रही 'पठान' के लिए हर तरफ जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आलय ये है सुबह से ही 'पठान' के शो हाउसफुल होने की खबर सामने आ रही हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख के लिए 25 जनवरी की तारीख बेहद खास है, क्योंकि इससे पहले रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई किंग खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. 


'पठान' से पहले 25 जनवरी को इस फिल्म ने की बंपर कमाई


लगभग 6 साल पहले 25 जनवरी 2017 को सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' (Raees) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 'रईस' के सामने बॉक्स ऑफिस क्लैश के तौर पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन की 'काबिल' फिल्म भी मौजूद थी. लेकिन शाहरुख खान के जादू के आगे 'काबिल' भी फीकी रही और रिपब्लिक डे के अवसर पर रिलीज हुई शाहरुख खान की 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया.


बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आलम ये रहा कि किंग खान की 'रईस' ने बॉक्स ऑफिस पर 137.51 करोड़ की बंपर कमाई की. इतना ही नहीं 'रईस' का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 281 करोड़ के पार पहुंचा था. इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान के लिए गणतंत्र दिवस का समय काफी लकी साबित होता है. 







'पठान' भी दिखाएगी कमाल


आज यानी 25 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर धमाल मचाएगी. क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले 5 लाख से ज्यादा टिकटों की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग हुई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' नाम का तूफान आने वाला है.


यह भी पढ़ें- Pathaan Release: 'पठान' Shah Rukh Khan को नहीं हिला पाया कंट्रोवर्सी का बवंडर, जानिए इंतजार से बवाल तक की पूरी कहानी