Pathaan Box Office Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज के चार हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. इस मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ एक इतिहास रच दिया है, लेकिन इसके बावजूद ये कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर छू भी नहीं पाई है. 

इन मूवीज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'पठान'

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में 1174 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'पठान' इस फिल्म के रिकॉर्ड से अभी दूर है. वहीं, आमिर खान की फिल्म दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड 1968.03 करोड़ रुपये का है. एसएस राजामौली की दूसरी फिल्म बाहुबली कॉन्क्लूजन की कमाई का रिकॉर्ड 1747 करोड़ रुपये है.

लिस्ट में यश की फिल्म केजीएफ 2 भी है शामिल

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. पिछले साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस मूवी ने दुनियाभर में 1188 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, शाहरुख खान की 'पठान' अभी इन फिल्मों की कमाई तक नहीं पहुंच पाई है.

जारी है 'पठान' फिल्म की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म पठान ने चौथे हफ्ते के शुक्रवार को 2.20 करोड़, शनिवार 3.25 करोड़, रविवार 4.15 करोड़ और सोमवार को 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इसके डबिंग वर्जन का टोटल कलेक्शन अभी तक 17.97 करोड़ रुपये हो गया है और इस तरह फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 516.92 करोड़ रुपये हो गया है.

बताते चलें कि 'पठान' (Pathaan) की सक्सेस के बाद शाहरुख (Shah Rukh Khan) की इस साल बैक-टु-बैक दो फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी जिसमें डंकी और जवान शामिल हैं. इन दिनों शाहरुख खान जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसका डायरेक्शन एटली कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन नहीं अक्षय कुमार ही निभाएंगे राजू का किरदार, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग