Pathaan Overseas Advance Booking: 'पार्टी पठान के घर पर होगी, तो ऐसे में पठान तो आएगा ही और साथ में पटाखे भी लाएगा.' फिल्म पठान से मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ये डायलॉग अब सच साबित होता दिख रहा है. क्योंकि रिलीज से पहले 'पठान' (Pathaan) ने विदेशों में धमाका शुरू कर दिया है. आलम ये है कि ऑस्ट्रेलिया, यूएई, यूएसए और जर्मनी जैसे देशों में 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी वजह से रिलीज से पहले ही 'पठान' ने ओवरसीज कलेक्शन करना शुरू कर दिया है. अब खबर आ रही हैं कि जर्मनी में कलेक्शन के मामले में पठान ने साउथ सिनेमा की इस बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.

इस ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म से आगे निकली 'पठान'

ओवरसीज बंपर एडवांस बुकिंग और कलेक्शन को लेकर शाहरुख खान की 'पठान' की चर्चा हर तरफ हो रही है. हर कोई ये जानकर हैरान की रिलीज से 8 दिन पहले 'पठान' ने किस तरीके से विदेशों में अपना जलवा बिखेरा है. ऐसे में जर्मनी में किसी भारतीय फिल्म की कमाई के मामले में 'पठान' ने साउथ के रॉकिंग सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF 2) को पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ 2 ने जर्मनी में 144 यूरो की कमाई की थी. जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के आधार पर करीब 1.2 करोड़ है. जबकि 'पठान' ने रिलीज से पहले ही टिकटों की एडवांस बुकिंग के जरिए जर्मनी में 150 यूरो यानी 1.32 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली है. ऐसे में ये साफ होता की साउथ के रॉकी भाई से आगे अब बॉलीवुड का पठान निकल गया है. 

जर्मनी में 'पठान' की शानदार एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद है. जिसकी वजह से विदेशों में 'पठान' की टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग जारी है. बता दें कि 'पठान' (Pathaan) के फर्स्ट डे फर्स्ट शो यानी ओपनिंग डे के लिए जर्मनी में अब तक 4000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जबकि वीकेंड के लिए 'पठान' की लगभग 8500 से लेकर 9000 टिकटे बिकी जा चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- Miss Universe 2022 : स्टेज पर सबके सामने फिसला हरनाज़ संधू का पैर, फिर जो हुआ वो देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे