Shah Rukh Khan On Salman Khan:  शाहरुख खान और सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं. दोनों की दोस्ती के भी खूब चर्चे होते हैं और ये अक्सर फ्रेंडशिप गोल्स सेट करते रहते हैं. वैसे बॉलीवुड के किंग खान का अपने करियर की शुरुआत से ही भाईजान यानी सलमान के साथ गहरा रिश्ता रहा है. शाहरुख ने एक बार मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया था कि कैसे सलमान के परिवार ने उनकी देखभाल की थी. किंग खान ने कबूला था कि संघर्ष के दिनों में वे सलमान खान के घर खाना खाते थे.

संघर्ष के दिनो में शाहरुख का सलमान की फैमिली ने रखा था ख्यालदरअसल 2018 में सलमान खान के शो ‘दस का दम में’ शाहरुख खान भी पहुंचे थे इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया था कि जब वह पहली बार बॉम्बे (अब मुंबई) आए थे उस समय सलमान खान के परिवार ने उनका बहुत ख्याल रखा था.

किंग खान ने चुटकी लेते हुए कहाथा  कि सलमान उनसे छोटे हैं क्योंकि उनके बीच 1.5 महीने का अंतर है. शाहरुख ने कहा था,"लेकिन (सलमान ने) बड़े भाई से भी ज्यादा और इनके परिवार ने मेरा बहुत ध्यान रखाय और सिर्फ धक्के ही नहीं खाये मैंने इनके घर का खाना भी.'

सलमान और आमिर से कैसी है शाहरुख की इक्वेशनडीएनए को दिए एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान, शाहरुख खान ने सलमान खान और आमिर खान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में खुलकर बात की थी. उस दौरान शाहरुख ने बताया कि जब भी तीनों खान एक साथ मिलते हैं तो फिल्मों पर चर्चा करने के बजाय खूब मस्ती करते है. शाहरुख ने यह भी कहा था कि उनके मन में सलमान और आमिर दोनों के लिए "रिस्पेक्ट" है जो उनकी दोस्ती से परे है.

शाहरुख और सलमान ने कई फिल्मों में किया है साथ कामबता दें कि सलमान खान और शाहरुख खान ने करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है में साथ काम किया था. इसके बाद दोनों साल 2023 में एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए थे. जहां सलमान शाहरुख की फिल्म 'पठान' में नजर आए, वहीं किंग खान ने उसी साल टाइगर 3 में अपना कैमियो किया था.

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान के सिर्फ इस एक्टर ने किया टीवी में काम, इस माइथोलॉजिकल शो में आए थे नजर