Shah Rukh Khan New Look: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद इस साल ‘पठान’ से दमदार कमबैक किया. एक्टर की ये फिल्म सुपर सक्सेसफुल रही है. वहीं शाहरुख अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं फिल्म ‘जवान’ के सेट से शाहरुख का न्यू लुक लीक हो गया है. फिल्म में किंग खान के नए अवतार की तस्वीरें और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही रही हैं और फैंस को एसआरके का कूल लुक बेहद पसंद आ रहा है.
शाहरुख और नयनतारा के रोमांटिक गाने की वीडियो हुई लीकसोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘जवान’ के सेट से लीक हुई वीडियो में शाहरुख खान को नयनतारा के साथ समंदर के बीच एक क्रूज पर रोमांटिक गाने की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि इस रोमांटिक डांस नंबर को रिकॉर्ड करने के लिए बुधवार को फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई में समंदर के बीच क्रूज पर शूटिंग करती देखी गई थी.
लीक वीडियो में शाहरुख ब्लैक आउटफिट में लग रहे डैपरवहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक आउटफिट में डैपर नजर आ रहे हैं. वहीं किंग खान के साथ रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान लेडी सुपरस्टार नयनतारा रेड कलर की ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं. फिलहाल सेट से लीक हुई तस्वीरों और वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
‘जवान’ के सेट से कई तस्वीरें भी हुई ऑनलाइन पोस्टवहीं शाहरुख और नयनतारा के रोमांटिक डांस नबर की लीक वीडियो के अलावा ‘जवान’ के सेट से कई तस्वीरें भी ऑनलाइन पोस्ट हुई है. लीक हुई तस्वीरो में शाहरुख काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने ब्लैक जैकेट पहने हुए और आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए दिख रहे हैं. फैंस भी शाहरुख के इस कूल अंदाज पर फिदा हो गए हैं.
‘जवान’ इसी साल होगी रिलीजवहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जवान’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. फिलहाल कुछ गानों की शूटिंग हो रही है. बता दें कि इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म इस साल रिलीज होगी.