Pathaan Screening: SRK ने फैमिली के लिए रखी 'पठान' की स्क्रीनिंग, गौरी, आर्यन और सुहाना ने शाहरुख के साथ देखी फिल्म
Pathaan Screening: शाहरुख खान ने बीते दिन अपनी फैमिली के लिए 'पठान' की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान किंग खान ने पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना और आर्यन के साथ अपनी फिल्म देखी.

Pathaan Screening: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टार फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को स्पाई थ्रिलर में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. खास बात ये है कि शाहरुख खान चार साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर कम बैक कर रहे हैं और इस फिल्म में सुपरस्टार एक नए अवतार में नजर आएंगे. किंग खान के करिश्मे के साथ एक्शन से भरपूर ट्रेलर ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ाया हुआ है. इन सबके बीच फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग के मौके पर शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नजर आए.
शाहरुख ने फैमिली के लिए रखी 'पठान' की प्राइवेट स्क्रीनिंग
बता दें कि SRK ने यशराज स्टूडियो में फैमिली के लिए 'पठान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान, बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान के साथ फिल्म देखी. शाहरुख की बहन शहनाज खान और पूजा ददलानी भी ‘पठान’ की प्राइवेट स्क्रीनिंग पर नजर आई. इस दौरान शाहरुख और आर्यन खान ने व्हाइट में ट्विनिंग की थी. वहीं सुहाना ने हुडी के साथ एक ट्रैकसूट कैरी किया था.
View this post on Instagram
फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का हुआ खुलासा
बता दें कि इस बीच ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. दरअसल सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज में बदलाव संबंधित कुछ निर्देश दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए हैं. इन बदलावों के बाद फिल्म को सीबीएफसी (CBFC) से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए भी कहा गया है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आ सकती है. इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:-Javed Akhtar Birthday: विवादों से रहा जावेद अख्तर का पुराना नाता, लेखक के इन बयानों पर जमकर मचा बवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















