Shah Rukh Khan House Mannat: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) मुंबई में जिस घर में रहते हैं उसका नाम ‘मन्नत’ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बंगला शाहरुख़ खान ने साल 2001 में मात्र 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बंगले को खरीदने के पीछे की कहानी आज हम आपको बताएंगे. खुद शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्यों उनके लिए यह बंगला खरीदना ज़रूरी था.
शाहरुख़ ने कहा था कि, ‘मैं दिल्ली से आता हूं, दिल्ली वालों के बीच कोठियों यानी बंगलों में रहने का कांसेप्ट है. वहीं, मुंबई में अपार्टमेंट में रहने का चलन है. दिल्ली में यदि किसी के पास पैसे नहीं हैं फिर भी वे छोटे-मोटे बंगलों में ही रहते हैं. जब मैं मुंबई आया था तब मेरी शादी हो चुकी थी और मैं अपनी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) के साथ एक छोटे से अपार्टमेंट में रहता था’.
शाहरुख़ खान द्वारा यह प्रॉपर्टी खरीदने से पहले यह एक गुजराती बिज़नेस मैन नरीमन दुबाश (Nariman Dubash) के पास थी. ख़बरों की मानें तो साल 2001 में यह बंगला शाहरुख़ खान को बेचा गया था, वहीं साल 2005 में इसका नाम बदलकर ‘मन्नत’ रखा गया था. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान के बंगले का नाम पहले ‘विला विएना’ (Villa Vienna) हुआ करता था.