Shah Rukh Khan Mannat: शाहरुख खान और गौरी खान का अपने 20 साल पुराने घर मन्नत से काफी गहरा लगाव है, बॉलीवुड सुपरस्टार ने एक बार कहा था, "अगर मैं एक दिन टूट भी गया तो मैं सब कुछ बेच दूंगा, लेकिन मन्नत नहीं." मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित, छह मंजिला मन्नत 200 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक आलीशान बंगला है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और गौरी खान अपने इस ड्रीम होम को रेनोवेट करा रहे हैं जिसके चलते वे अपने तीनो बच्चों संग मई में एक किराये के चार मंजिला अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे. चलिए यहां किंग आखन के आइकॉनिक बंगले के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स जानते हैं.

1- शाहरुख खान के पास हमेशा से नहीं था ‘मन्नत’मन्नत से पहले शाहरुख और गौरी बांद्रा में 3बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते थे. किंग खान ने पहली बार 1997 में अपनी फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान इस शानदार प्रॉपर्टी को देखा था और तुरंत ही इसके दीवाने हो गए थे. 2001 में, उन्होंने इसके मालिक नरीमन दुबाश से घर खरीदा और अपने घर के सपने को साकार किया था.

2-मन्नत’ा तीन बार बदला गया नामओरिजनली गैलरिस्ट केकू गांधी के इस घर को शुरू में विला वियना कहा जाता था. इसे हासिल करने के बाद, शाहरुख खान ने इसका नाम बदलकर जन्नत रख दिया था  जिसका अर्थ है 'स्वर्ग'. हालांकि, जब यह घर उनके करियर के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, तो उन्होंने इसका नाम एक बार फिर बदलकर मन्नत रख दिया, जिसका अर्थ है 'प्रार्थना.'

3- मन्नत ऑफिशियली एक हैरिटेज प्रॉपर्टी है1920 के दशक में बने ‘मन्नत’ को ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर के रूप में क्लासीफाइड किया गया है. INTACH के अनुसार, यह दर्जा "स्थानीय महत्व, स्पेशल आर्किटेक्चरल या हिस्टोरिकल वैल्यू रखने वाली" बिल्डिंग्स को दिया जाता है. हालांकि इसके अंदरूनी हिस्से को एक शानदार कंटेम्परेरी स्पेस में बदल दिया गया है लेकिन  घर अभी भी अपने सिग्नेचर व्हाइट कॉलम्स के साथ, अपने बाहरी हिस्से को बरकरार रखे हुए है.

 

4- ‘मन्नत’ सभी सुख-सुविधाओं से है लैस‘मन्नत’ सिर्फ एक लैविश बंगला ही नहीं है उससे भी कहीं ज्यादा है. इसकी अपनी एक दुनिया है. प्रॉपर्टी में एक टेनिस कोर्ट, एक होम लाइब्रेररी, एक पूरी तरह से सुसज्जित जिम, एक स्विमिंग पूल, एक पर्सनल ऑडिटोरियम और यहां तक ​​कि एक बॉक्सिंग रिंग भी है. होम थिएटर को शोले, मुगल-ए-आजम और राम और श्याम जैसे बॉलीवुड क्लासिक्स के पुराने पोस्टरों से सजाया गया है.

5- ‘मन्नत’ को किसने डिजाइन किया?‘मन्नत’ के ट्रांसफॉर्मेशन का जिम्मा गौरी खान और आर्किटेक्ट-डिजाइनर कैफ फकीह ने उठाया था, इसके निर्माण में एक दशक से ज्यादा का समय लगा. वर्तमान में, डिजाइनर राजीव पारेख इसका रेनोवेशन देख रहे हैं. छह मंजिला घर में कई बेडरूम्स हैं.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 13: महाशिवरात्रि पर ‘छावा’ पर बरसी भोलेबाबा की कृपा, 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पुष्पा 2' को भी चटा दी धूल