SRK Danced With Mother-In- Law: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं. वे हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसके चलते फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. फिलहाल एक्टर का अपनी सास सविता छिब्बर के साथ दुबई में एक पार्टी में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर की आपनी मदर इन लॉ संग बॉन्डिंग के फैंस कायल हो रहा है.
शाहरुख खान ने दुबई में सासु मां का हाथ थाम किया डांसबता दें कि शाहरुख खान दुबई में अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान स्टेज पर बॉलीवुड सुपरस्टार खूब डांस करते हुए नजर आए. वहीं दुबई इवेंट से ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी सास सबिता छिब्बर का हाथ पकड़कर साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में एक्टर की सासु मां सविता शरमाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान शाहरुख खान और उनकी सास भारी सुरक्षा के बीच घिरे हुए नजर आए.
‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान पर किंग खान ने किये हुक स्टेप्सशाहरुख के इस इवेंट से कुछ और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. कई वीडियो में, शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान के न केवल हुकस्टेप करते हुए नजर आए. बल्कि एक्टर ने अपना आइकॉनिक पोज भी दिया. जिसके बाद तो इवेंट में मौजूद एसआरके के फैन क्रेजी हो गए और सभी थिरकते हुए नजर आए.
बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का D'yavol X एक लग्जरी ब्रांड है शाहरुख खान अक्सर अपने बेटे के इस ब्रांड का प्रमोशन करते रहते हैं. उन्होंने पिछले साल एक एड भी किया था. वह अक्सर अपनी आउटिंग के दौरान ब्रांड हाउस के आउटफिट भी पहनते हैं.
शाहरुख खान वर्क फ्रंटइस बीच, शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल पठान और जवान जैसी सुपर ब्ल़कबस्ट और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक्टर अब ‘किंग’ में नजर आएंगे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इस खबर की पुष्टि की थी. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें-'मैं कुछ भी कर सकती हूं ...', अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निमरत कौर ने तोड़ी चुप्पी