Sathyaraj  on Chennai Express: ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ उन फिल्‍मों में से एक है, जिन्‍हें फैंस कभी भी देख सकते हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्‍टारर यह फिल्‍म सुपर-डुपर हिट रही थी. इस फिल्‍म के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला. दीपिका के पिता का किरदार निभाने वाले साउथ एक्‍टर सत्‍यराज (Sathyaraj) भी खूब वाहवाही लूटने में कामयाब रहे. जी हां, वही सत्‍यराज जिन्‍हें लोग ‘बाहुबली’ के कटप्‍पा के नाम से ज्‍यादा जानते हैं.



हाल ही में एक इंटरव्‍यू में सत्‍यराज ने अपने फिल्‍मी करियर के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया. सत्‍यराज ने खुलासा किया कि उन्‍हें ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में अपना किरदार कुछ खास पसंद नहीं आया था. उन्‍होंने कहा कि जब फिल्‍म के मेकर्स ने उन्‍हें एप्रोच किया तो स्‍टोरी सुन कर उन्‍हें अपना कैरेक्‍टर उतना अच्‍छा नहीं लगा. सत्‍यराज ने इसको लेकर डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी और शाहरुख से भी चर्चा की, मगर अंत में वह यह किरदार करने को राजी हो गए. 




सिर्फ शाहरुख खान के लिए कर दी ‘हां’
ऐसा नहीं है कि सत्‍यराज पर किसी ने ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में काम करने का दबाव बनाया, बल्कि शाहरुख के प्रति उनकी मोहब्‍ब्‍त ने उन्‍हें यह फिल्‍म करने पर मजबूर किया. जी हां, सत्‍यराज, शाहरुख को बहुत पसंद करते हैं  और इसीलिए उन्‍होंने ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ करने के लिए हामी भरी. सत्‍यराज ने कहा कि वह शाहरुख की एक्टिंग बहुत पसंद करते हैं. उनकी ‘डीडीएलजे’ और कुछ फिल्‍में बहुत ही अच्‍छी रहीं.

किंग खान की हो रही धमाकेदार वापसी
आपको बता दें कि शाहरुख एक लंबे गैप के बाद तीन बड़ी फिल्‍मों के साथ पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. इनमें एक साउथ फिल्‍मकार एटली की फिल्‍म ‘जवान’ है, जिसका टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा सिद्वार्थ आनंद की ‘पठा’न’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी शाहरुख मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे.