Shah Rukh Khan Broke Many Box Office Records: 'किंग खान' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड का वो नाम जिसकी पहचान पूरी दुनिया में हिंदी फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारे के रूप में होती है. तीन दशकों से बॉलीवुड पर राज करने वाले किंग खान की पहचान इतने बड़े सितारे के रूप में यूं ही नहीं है, अपने 30 साल (30 Years Of SRK) के करियर में उनके नाम कई ऐसी फिल्में दर्ज हैं जो आने वाले कई दशकों तक लोगों के दिलों दिमाग में रहने वाली हैं.
फिल्मों में शाहरुख खान की एंट्री फिल्म 'दीवाना' (Deewana) से हुई लेकिन इससे पहले किंग खान टीवी सीरियल्स में कई छोटे-बड़े रोल कर चुके थे. शाहरुख खान के बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के मौके पर उनकी 5 बड़ी बॉक्स ऑफिस उपलब्धि के बारे में जान लीजिए.
1. 1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान के नाम सबसे ज्यादा 'बम्पर' बॉक्स ऑफिस ओपनर फिल्मों का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की 62 फिल्मों में से 16 फिल्मों के नाम शामिल हैं.
2. किंग खान के नाम ईयरली सबसे ज्यादा वर्ल्ड वाइड कमाई करने वाली फिल्मों के नाम दर्ज हैं. बॉलीवुड की इन फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की 9 फिल्में शामिल हैं.
3. 1990 के दशक के बाद से शाहरुख खान एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने 2006 और 2014 के बीच बिना किसी नॉन-हिट फिल्म के लगातार 10 बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं.
4. किंग खान के नाम बैक टू बैक वर्ल्ड वाइड 'हाईएस्ट ग्रॉसर ऑफ द ईयर' देने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2000 से 2004 के बीच उनकी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर रही हैं.
5. शाहरुख खान ने 1990 के दशक के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के रूप में अपनी जगह बनाई है. उनकी फिल्मों के साल 1995 में 10 करोड़ से अधिक टिकटें बिकी हैं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अबतक कोई तोड़ नहीं पाया है. अगर इन टिकटों का कुल दाम अभी के हिसाब से लगाया जाए तो ये 3000 करोड़ से भी अधिक का होता है.