Shah Rukh Khan Real Name: शाहरुख खान इस साल अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज यानी 2 नवंबर को किंग खान का बर्थडे है और खबर है कि इस खास मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है. शाहरुख खान वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनका तो नाम ही काफी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया जिस सुपरस्टार को शाहरुख खान के नाम से जानती है, उनका असल नाम क्या है?

बॉलीवुड से बादशाह यानी शाहरुख खान का नाम पहले कुछ और था. वो नाम उनकी नानी ने रखा था. लेकिन वो नाम कहीं रजिस्टर नहीं हुआ और बाद में बदल भी दिया गया. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने द अनुपम खेर शो के एक एपिसोड में किया था. शो के दौरान अनुपम खेर ने उनसे पूछा था कि क्या वे किसी अब्दुल रहमान नाम के शख्स को जानते हैं?

नानी ने रखा था ये नामअनुपम खेर के सवाल का जवाब देते हुए ही शाहरुख खान ने बताया था कि उनका नाम पहले शाहरुख नहीं बल्कि अब्दुल रहमान था. उन्होंने कहा था- 'मैं किसी शख्स को तो नहीं जानता लेकिन मेरी जो नानी थीं, हम उन्हें पिश्नी बोलते थे, उन्होंने मेरा नाम बचपन में अब्दुल रहमान रखा था. वो कहीं रजिस्टर नहीं हुआ लेकिन वो चाहती थीं कि मेरा नाम अब्दुल रहमान रहे. अब आप ही सोचें बाजीगर स्टारिंग अब्दुल रहमान इन और ऐज अच्छा नहीं लगता. शाहरुख खान स्टारिंग इन और ऐज अच्छा लगता है.'

पापा ने इस वजह से रखा शाहरुख नामअनुपम खेर ने आगे पूछा कि फिर उनका नाम किसने बदला, इसपर शाहरुख खान ने कहा- 'मेरे पिताजी ने बदला, उन्होंने मेरी बहन का नाम लाला रुख जो बहुत बड़ी कविता पर बेस्ड है और उनके पास एक घोड़ा था उसका नाम भी लाला रुख था, वो घोड़े कलेक्ट करते थे तब. उन्हें ऐसा लगा कि उनका नाम लाला रुख होना चाहिए और मेरा शाहरुख जिसका मतलब होता है प्रिंस जैसा चेहरा.'

शाहरुख खान का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे. अब वे बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'द किंग' की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Birthday: कम फिल्मों में करती हैं काम फिर भी बेशुमार दौलत की मालकिन हैं ऐश्वर्या राय, पति अभिषेक बच्चन से तिगुनी है नेटवर्थ