Shah Rukh Khan On His Career: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ (Ask SRK) सेशन उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में इनडायरेक्ट हिंट देने से लेकर अपने मजाकिया जवाबों से फैंस का दिल जीतने तक, किंग खान का ये सेशन हमेशा कमाल का रहता है. गुरुवार को भी शाहरुख खान ने ‘आस्क एसआरके’ सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान ‘पठान’ स्टार ने न केवल हंसाया है, बल्कि कई बार अपने इंटरेक्शन सेशन से इमोशनल भी किया.
फैन के सवाल पर भावुक हुए शाहरुख खानकिंग खान के लेटेस्ट ट्विटर इंटरेक्शन सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान की 1989 की ‘फौजी’, 2004 की ‘मैं हूं ना’ और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ में उनके आइकॉनिक रोल्स की तस्वीरें शेयर करते हुए. उनसे एक एक्टर के रूप में उनकी जर्नी को लेकर सवाल किया था. बता दें कि फैंस द्वारा शेयर की गई सभी तस्वीरों में शाहरुख खान सलाम करते नजर आ रहे हैं. वहीं शाहरुख इसे लेकर काफी भावुक हो गए कि एक एक्टर के तौर पर वह कितनी दूर आ गए हैं. उन्होने फैन को जवाब दिया, "अरे वाह इन्हें सालों में नहीं देखा था. इस सैल्यूट को करना हमेशा एक इमोशनल पल होता है. ”
फैंस कर रहे शाहरुख के अब तक के करियर की तारीफकई और फैंस ने भी एंटरटेनमेंट फील्ड में शाहरुख खान के अचीवमेंट पर उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “फौजी एक हिट टीवी सीरीज थी, मैं हूं ना एक सुपरहिट फिल्म थी. अब ‘पठान’ इस ट्रेडिशन को जारी रखेगी.
‘पठान’ से चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं शाहरुख खानसिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान चार साल बाद कम बैक कर रहे हैं. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में शाहरुख एक रॉ एजेंट और दीपिका पादुकोण एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार में नजर आएंगे. यह स्पाई थ्रिलर 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब