Shah Rukh Khan Eid Wishes: बॉलीवुड के किंग खान हर बार ईद के मौके पर फैंस की इच्छा पूरी करते हैं. शाहरुख खान ईद के मौके पर अपने घर मन्नत से बाहर आकर फैंस को मुबारकबाद देते हैं. अपने हर साल के इस रिवाज को शाहरुख ने इस साल भी पूरा किया. बकरीद के मौके पर शाहरुख छोटे बेटे अबराम के साथ बालकनी में आए और फैंस को वेव किया. शाहरुख की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


ईद के मौके पर शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा होते हैं. इस साल भी फैंस मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए और शाहरुख ने फैंस की इच्छा को पूरा किया. फैंस दूर से ही सही मगर अपने सुपरस्टार से मिल पाए.






अबराम ने दिया पापा का साथ


जब शाहरुख फैंस से मिलने के लिए बाहर आए तो उनके साथ छोटा बेटा अबराम भी था. इस दौरान शाहरुख कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंन व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू कारगो पैंट पहना था. वहीं अबराम रेड टी-शर्ट के साथ डेनिम में नजर आए. अबराम ने भी शाहरुख के साथ फैंस को वेव किया.शाहरुख और अबराम की ये तस्वीर वायरल हो गई है.




वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. वह 'पठान' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. शाहरुख के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह 'पठान' के बाद 'डंकी' और 'जवान' में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: Urfi Javed Video: ईद पर उर्फी जावेद ने साड़ी में दिखाया ऐसा अवतार, यूजर्स बोले- 'तौबा ये क्या है'


Khuda Haafiz Chapter 2: विद्युत जामवाल की फिल्म दर्शकों पर नहीं चला पाई जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस