Shah Rukh Khan Pathaan Ask SRK: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म 'पठान' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है. आलम ये है कि फैंस पर फिल्म का पठान (Pathaan) का क्रेज काफी छाया हुआ है. ऐसे में एक फैन ने 'पठान' प्रिंटेट हुडी को खरीदा है, जिसके देखकर ट्विटर पर शाहरुख खान ने आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन में मजेदार जवाब दिया है.

'पठान' की हुडी खरीदने पर शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

शनिवार को शाहरुख खान एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए अपने फैंस से रुबरू हुए. हमेशा की तरह आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन में शाहरुख खान ने अपने फैंस के सवालों को निराले अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान को 'पठान' की हुडी की तस्वीर भेजी और बताया कि उन्होंने इस नई हुडी को खरीदा है.

इसे देखकर शाहरुख खान ने बिना देरी किए हुए रिप्लाई देते हुए लिखा है कि- 'ओ वाओ तुम जमीन पर लेटे हुए फ्लैट.' किंग खान के इस रिप्लाई को सुनकर यकीनन आपकी भी हंसी निकल जाएगी. हालांकि अपने फैंस से जुड़ने का शाहरुख खान का ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता है. जिसके चलते शाहरुख के इस रिप्लाई की भी काफी चर्चा की जा रही है. 

'पठान' का क्रेज तरफ

बीती 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' ने हर किसी का दिल जीता है. फैंस के सिर पर 'पठान' (Pathaan) का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके चलते आए दिन पठान की कमाई में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर पठान के सॉन्ग 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) पर तमाम लोग जमकर रील्स वीडियो भी बनाते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढें- Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनेंगी कियारा आडवाणी, मिस से मिसेज मल्होत्रा बनने की है तैयारी, पढ़िए लेटेस्ट वेडिंग अपडेट...