Anupam Kher Film Om Jai Jagadish: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं. लेकिन तीनों ने अपने पूरे करियर में कभी एक साथ काम नहीं किया. सलमान, शाहरुख और आमिर को एक फिल्म में कास्ट करना हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का सपना है, लेकिन ये ऐसा कभी संभव नहीं हो पाया, लेकिन एक एक्टर ने जब डायरेक्टर की कुर्सी संभाली तो उन्होंने ऐसी कोशिश की थी, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी.
तीनों खान सितारों को कास्ट करना चाहते थे अनुपम खेरसाल 2002 में अनुपम खेर ने डायरेक्शन में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन किया था. ये फिल्म तीन भाइयों की कहानी थी, जिसके लिए अनुपम खेर, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को कास्ट करना चाहते थे. जानकारी के अनुसार, अनुपम खेर यश राज स्टूडियो पहुंचे और फिल्म को प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया, लेकिन उनके सामने शर्त रखी गई कि अगर इसमें तीन खान सितारे काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स 'ओम जय जगदीश' को प्रोड्यूस करेगा.
एक झटके में टूट गया था अनुपम खेर का सपनाअनुपम खेर 'ओम जय जगदीश' में फीमेल लीड के लिए रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और काजोल को भी कास्ट करना चाहते थे. वह सभी 6 सितारों के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए, लेकिन किस्मत का खेल देखिए, सभी ने डेट्स इश्यूज की वजह से फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया. इसके बाद अनुपम खेर निराश हो गए और उन्होंने फिल्म बनाने का प्लान लगभग कैंसल कर दिया था. इस बीच वासु भगनानी ने अनुपम खेर की मदद की और बिना किसी शर्त 'ओम जय जगदीश' पर पैसा लगाने के लिए तैयार हो गए.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई फिल्मइसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फरदीन खान (Fardeen Khan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को लेकर 'ओम जय जगदीश' (Om Jai Jagadish) फिल्म बनाई. इसमें महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा भी नजर आईं, लेकिन किस्मत ऐसी फूटी कि रिलीज के बाद मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. फिल्म का टोटल कलेक्शन 12 करोड़ रुपये हुआ था जबकि इसे बनाने में 13 करोड़ रुपये लागत आई थी. इसके बाद अनुपम खेर ने कभी कोई दूसरी फिल्म का निर्देशन नहीं किया.
यह भी पढ़ें- अपनी ही खलनायकी से डर गया था बॉलीवुड का ये खतरनाक विलेन, बोले- 'मेरा किरदार बहुत घटिया...'