Shabana Azmi: शबाना आजमी और जावेद अख्तर इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों 1984 में शादी के बंधन में बंधे थे. एक-दूसरे के प्रति दोनों का प्यार अलग ही दिखता है, लेकिन हाल ही में हुए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने खुलासा किया कि उनकी जावेद अख्तर से खूब लड़ाई होती है. जो इस हद तक बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे को मार तक देना चाहते हैं. हालांकि दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी उतना ही है.



माता-पिता की शादी बहुत रोमांस से शुरू हुई - शबाना आजमी
शबाना आजमी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने प्यार की डेफिनेशन को बताते हुए कहा, 'शुरुआत में मैं कभी भी रोमांटिक नहीं थी. मुझे लगता है कि यंग लड़कियां, शायद आज ये बदल गया है, लेकिन मेरे जमाने की यंग लड़कियों के पास रोमांस के बारे में बहुत अच्छे विचार थे. ये परियों की कहानियों, कहानी की किताबों और उन सभी छोटी कार्टून किताबों की तरह ही होगा जिन्हें वे पढ़ते थे, लेकिन मैं ऐसी कभी नहीं थी क्योंकि मैंने अपने माता-पिता की शादी देखी, जो बहुत रोमांस से शुरू हुई और फिर दोस्ती में बदल गई. इसलिए मैंने जिस चीज की बहुत कद्र की है वो है दोस्ती.'

जावेद और मेरे बीच होते हैं बहुत झगड़े - शबाना आजमी
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के साथ उनके बॉन्ड के बारे में बात करते हुए बताया, 'जावेद और मेरे बीच बहुत झगड़े होते हैं और हम एक दूसरे को मारना चाहते हैं लेकिन दिन के अंत में, दूसरे व्यक्ति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है. हमारे पास एक ही विशेष दृष्टिकोण है. हम माता-पिता के बच्चे थे जो इतने समान थे कि हमें एक अरेंज्ड मैरिज करनी चाहिए थी. हम दोनों के पिता कवि थे, वे दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों से थे और वे दोनों हिंदी फिल्म गीतकार थे. हमारे बीच काफी दोस्ती है. जावेद को ये कहने का शौक है कि शबाना मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं और ये दोस्ती इतनी पक्की है कि शादी भी मुझे बर्बाद नहीं कर पाई.'


यह भी पढ़ें: Happy Birthday Paresh Rawal: 240 में से 100 फिल्मों में बने विलेन, स्ट्रगल के दिनों में मिस इंडिया पर आ गया था दिल वही निकली बॉस की बेटी