Box Office Friday Release Movie Clash: बॉक्स ऑफिस (Box Office) के लिए जुलाई का तीसरा सप्ताह काफी बिजी रहने वाला है. दरअसल 15 जुलाई के दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्मों को रिलीज किया गया है. जिसके तहत हिंदी (Bollywood), तमिल और तेलूगु फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, इस शुक्रवार बॉक्स पर रिलीज हुईं चुनिंदा फिल्मों के बारे में. 


इन हिंदी फिल्मों ने इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर दी दस्तक


सबसे पहले बात की जाए इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में तो इसमें कई सारी मूवी का नाम आता है. जिनमें बॉलीवुड सुपरस्टार राजकुमार राव की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट-द फर्स्ट केस, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक शब्बास मिट्ठू. इस फिल्म में हिंदी फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में मौजूद हैं. दूसरी ओर रागोपाल वर्मा की लड़की और डायरेक्टर विक्रम भटट् की हॉरर मूवी जुदा होके भी शामिल है. 


ये तमिल-तेलूगु फिल्म इस शुक्रवार हुईं रिलीज 


बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड की भी कई फिल्मों को इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. इन फिल्मों में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार साई पल्लवी (Sai Pallavi) की तमिल मूवी गार्गी शामिल है. इसके साथ ही साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कृति शेट्टी की एक द वॉरियर तमिल फिल्म भी इस शुक्रवार रिलीज हुई है. इसी मामले में चर्चा की जाए तेलूगु फिल्मों के बारे में तो उसमें डेडलाइन, आर आर रागी रेकू जैसी फिल्में शामिल हैं. 


बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट


Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें