नई दिल्ली/दुबई: अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त से मुलाकात की है. उन्होंने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर भी की हैं.


ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने कहा, नेता के तौर पर रजनीकांत बहुत अच्छा करेंगे

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बेटी और मेरे दोस्त ग्रेट सुनील दत्त की पोती खूबसूरत त्रिशाला से दुबई में मिलने का मौका मिला. उन्होंने खुद को मेरी बेटी सोनाक्षी की फैन बताया है. भगवान उनपर कृपा दृष्टि बनाए रखे.


 





आपको बता दें कि त्रिशाला, संजय दत्त और दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. इन दोनों ने 1987 में शादी की थी. ऋचा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें: Box Office: फिजी में ‘टाइगर जिंदा है’ ने आमिर, अजय और शाहरुख की फिल्मों को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि संजय अपने परिवार के साथ नए साल के मौके पर दुबई में वेकेशन पर गए हुए हैं. संजय के साथ लंबे समय के बाद त्रिशाला भी वहां नजर आईं. हाल में इस वेकेशन की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं