BO: सलमान की 'रेस 3' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन की पहले दिन से भी ज्यादा कमाई
एबीपी न्यूज | 17 Jun 2018 01:14 PM (IST)
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुआ फिल्म 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन ईद के दिन यानि की शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की. फिल्म ने पहले दिन जहां 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की थी.
नई दिल्ली: सलमान खान की ईद पर रिलीज हुआ फिल्म 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन ईद के दिन यानि की शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़त हासिल की. फिल्म ने पहले दिन जहां 29 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे दिन छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला है और फिल्म ने 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. दोनों दिन की कमाई को जोड़कर देखें तो फिल्म पहले ही दो दिन में कुल 67.31 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इतनी शानदार कमाई के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई करेगी और पहे वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. ये हैं पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई अक तक की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 29.17 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'रेस 3' तीसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर 36.54 करोड़ के कलेक्शन के साथ है साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान'. दूसरा नंबर है 32.93 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का. तीसरे पायदान पर 29.17 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'रेस 3'. चौथे पायदान पर 27.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ साल 2015 में रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान का'. पांचवे पर 26.40 कमाने वाली साल 2014 में आई 'किक'. छठे पर 21.60 करोड़ का कलेकक्शन करने वाली साल 2011 में रिलीज हुई 'बॉडीगार्ड' का. सातवें नंबर पर है 21.15 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली साल 2017 में आई फिल्म 'ट्यूब्लाइट'. आखिरी और आठवें स्थान पर है साल 2010 में रिलीज हुई 'दबंग' का. इस फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी.