घर-घर में भाभी जी के नाम से पहचाने जाने वाली यह बच्ची इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. काफी सालों से इस हसीना ने अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. यह हसीना किसी परिचय की मोहताज नहीं है. फोटो में डांस करती दिख रही यह बच्ची टीवी की जानी-मानी अदाकारा और आप सबकी प्यारी गोरी मैम यानी की सौम्या टंडन हैं. भाभी जी घर पर है में सौम्या टंडन ने अनिता भाभी का किरदार निभाया था. घर-घर में इस किरदार से इन्होंने अपनी पहचान तो बनाई ही साथ ही अपने नाम के आगे गोरी मैम भी जोड़ डाला.
बेहद कम एक्टर होते हैं जो जीवन भर अपने असली नाम से नहीं बल्कि अपने किरदार के नाम से जाने जाते हैं. सौम्या टंडन का नाम भी उन्हीं सितारों कि लिस्ट में शुमार हो चुका है. इस तस्वीर को सौम्य टंडन ने सालों पहले आप इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सौम्या ने लिखा था कि- यह मैं हूं जो अपने बर्थडे पार्टी में डांस कर रही है. वैसे मानना पड़ेगा गोरी मैम बचपन में भी काफी क्यूट नजर आती थीं.
बेशक सौम्या टंडन अब 'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता भाभी के किरदार में ना नजर आती हों. लेकिन आज भी ओरिजिनल भाभी का टैग सौम्या टंडन को ही मिला है. सौम्य टंडन के बाद अनिता भाभी के दो और चेहरे बदल चुके हैं. अब उनके किरदार को विदिशा श्रीवास्तव निभा रही हैं. लेकिन जब भी जुबां पर अनिता भाभी का नाम आता है तो सबसे पहले दर्शकों को सौम्य टंडन का नाम की ज़हन में आता है. दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के बाद सौम्य टंडन ने अपनी जिंदगी में कुछ और करना चाहा जिसके चलते उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था.
मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'