Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तो अच्छी कमाई कर ली थी लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि 'सत्यप्रेम की कथा' ने घटती कमाई के बादवूज 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेकिन अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है. वहीं रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म ‘72 हूरें’  और विद्या बालन स्टारर जासूसी-थ्रिलर फिल्म 'नीयत' भी सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को रिलीज हुई. चलिए यहां जानते हैं. 'सत्यप्रेम की कथा' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन और ‘72 हूरें’ व 'नीयत'ने अपने पहले दिन पर कितनी कमाई की?


'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ कमाए
साल 2022 में आई भूल भुलैया 2 के बाद अब 'सत्यप्रेम की कथा' में एक बार फिर स्क्रीन पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मैजिकल केमिस्ट्री नजर आई. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 53.21 करोड़ रुपये रहा.  लेकिन अब इसकी कमाई हर दिन घट रही है. वहीं अब फिल्म के रिलीज के 9वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सत्यप्रेम की कथा' ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को महज 2.70 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 55.91 करोड़ रुपये हो गई है.


 72 हूरें’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म ‘72 हूरें’ 7 जुलाई, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि  फिल्म को विवादों का कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. वहीं अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘72 हूरें’ ने रिलीज के पहले दिन महज 35 लाख का कारोबार किया है. फिल्म का ये पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर ये कितना कारोबार कर पाती है.


नीयत’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?
काफी टाइम बाद विद्या बालन की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बता दें कि विद्या की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘नीयत’ है. हालांकि पहले दिन इस फिल्म को ऑडियंस का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब इस जासूसी-थ्रिलर फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी आ गया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन की फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल आएगा.


यह भी पढ़ें: Lust Stories 2 में तमन्ना भाटिया के इंटीमेट सीन पर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया जवाब, 'मैं सीरियल किलर बनती तब भी यही कहते?'