फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि विकास मालू के फार्महाउस में होली पार्टी के कुछ घंटे बाद 9 मार्च को उनका निधन हो गया था. विकास की पत्नी ने सतीश की मौत के पीछे अपने पति का हाथ होने का दावा किया, जिसके बाद पुलिस टीम कारोबारी के फार्महाउस पर जांच करने पहुंची.

Continues below advertisement

एएनआई ने दी यह जानकारी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस की एक तस्वीर साझा की, जिसमें पुलिसकर्मी फार्महाउस में जांच करते नजर आए. एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली पुलिस विकास मालू के फार्महाउस पहुंच चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, होली पार्टी के दौरान मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड के पास मौजूद एंट्री रजिस्टर की भी जांच की गई.'

Continues below advertisement

विकास मालू ने कही यह बात

कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू ने एएनआई को बताया, 'अगर मेरी पत्नी मीडिया में हाइप पाना चाहती है तो मैं कुछ भी नहीं कर सकता. पुलिस और सरकारी कर्मचारी यहां मौजूद हैं. अगर मैं गलत हूं तो हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. मेरी पत्नी के आरोप गलत हैं या फिर उसे अपने आरोपों को साबित करने के लिए कुछ सबूत देने चाहिए.'

सतीश कौशिक के बारे में दी यह जानकारी

विकास मालू ने कहा, 'सतीश कौशिक के साथ मेरे पारिवारिक संबंध थे. मेरे उनके साथ किसी भी तरह के कारोबारी ताल्लुकात नहीं थे. सिर्फ एक महिला के फर्जी आरोपों की वजह से जांच की जा रही है. दक्षिण पश्चिम जिले के इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. वहीं, मेरी पत्नी को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा.'

9 मार्च को हुई थी अभिनेता की मौत

बता दें कि सतीश कौशिक 8 मार्च को विकास मालू और अन्य दोस्तों के साथ होली पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के बाद रात करीब 9:30 बजे वह सोने चले गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात के वक्त उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर को बुलाया और हालात की जानकारी दी. मैनेजर उन्हें गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां रात 1:43 बजे उनका निधन हो गया.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: शाहरुख खान की राह पर सलमान खान, 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए अपनाई 'पठान' की ये ट्रिक