ओपनिंग वीकेंड: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई RGV की 'सरकार 3', जानें कलेक्शन
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 May 2017 08:41 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग नहीं दी है और ना ही ये फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच पा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में सिर्फ 6.75 करोड़ की कमाई कर पाई है. इस फिल्म ने पहले दिन 2.10 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़ और तीसरे दिन 2.40 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म सिर्फ 6.75 करोड़ की कमाई कर पाई है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ बॉक्स ऑफिस पर महज 6.50 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है. इन दोनों फिल्म की कमाई पर बाहुबली 2 का भारी असर दिख रहा है. बाहुबली 2 रिलीज के तीसरे हफ्तें में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. आपको बता दें कि ‘सरकार 3’ रामगोपाल वर्मा के ‘सरकार’ सीरिज की तीसरी फिल्म है. जब 2005 में ‘सरकार’ आई थी तो लोगों ने उसे काफी पसंद किया था. 2008 में रामगोपाल इस सीरिज की दूसरी फिल्म ‘सरकार राज’ लेकर आए जिसने लोगों को निराश नहीं किया. अब ‘सरकार 3’ भी रिलीज हो गई है लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों को काफी निराश किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा मनोज बाजपेयी, अमित साध, यामी गौतम, रोनित रॉय और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार हैं. यहां देखें इस फिल्म का ट्रेलर-