Sardaar Ji 3 Box Office Collection: ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम कर दिलजीत दोसांझ काफी ट्रोल हो रहे. भारत में इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह ये है कि पहलगाम आंतकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिन्दूर की हानिया आमिर ने आलोचना की थी. जिसके चलते ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की गई है लेकिन ओवरसीज और पाकिस्तान में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं दिलजीत की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिन में कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘सरदार जी 3’ ने तीन दिन मे कितना किया कलेक्शन पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच, दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट रिलीज ‘सरदार जी 3’ का विदेशी बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. इस फिलम ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस रर तीन दिनों में 8.1 करोड़ रुपये कमाए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण भारत में रिलीज़ नहीं होने के बावजूद, पंजाबी हॉरर-कॉमेडी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, खासकर पाकिस्तान में खूब धमाल मचाया है।
पॉपुलर ‘सरदार जी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त वाली इस फ़िल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 4.32 करोड़ रुपये की “रिकॉर्ड तोड़” कमाई की, जो शनिवार को बढ़कर 6.71 करोड़ रुपये हो गई. वही दिलजीत टीम के इंस्टा पेज पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 7.07 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दुनिया भर में तीन दिनों में इसकी कुल कमाई 18.1 करोड़ रुपये हो गई.
पाकिस्तान में भी धमाल मचा रही है ‘सरदार जी 3’पॉलिटिकल टेंशन के कारण घरेलू रिलीज़ न होने से ग्लोबल मार्किट में फ़िल्म की अपील कम नहीं हुई है, ख़ासकर पाकिस्तान में, जहाँ इसने इतिहास रच दिया है. अपने पहले दिन, ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में 3.5 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ इसने ने सलमान खान की 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘सुल्तान’ के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिसने पाकिस्तान में 3.4 करोड़ रुपये सो ओपनिंग की थी.
भारत में फिल्म को लेकर विवाद जारी हैफिल्म को कमर्शियली सक्सेस तो मिल रही है, लेकिन इसे लेकर विवाद जारी है. फिल्म के आलोचकों ने हनिया आमिर को फिल्म में शामिल करने को FWICE के पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के आदेश का उल्लंघन बताया है. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने टीम के सपोर्ट में बात की है, जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी शामिल हैं. अब डिलीट हो चुके फेसबुक पोस्ट में शाह ने दिलजीत दोसांझ का बचाव करते हुए तर्क दिया था कि कास्टिंग के फैसले के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे.
इन सबके बीच ‘सरदार जी 3’ विदेशी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म अपने प्रमुख भारतीय दर्शकों के बिना अपनी पिछली फिल्मों की कमाई को पार कर पाती है या नहीं.