सारा अली खान ने रोहित शेट्टी को बताया 'कमर्शियल सिनेमा का बादशाह'
एबीपी न्यूज, एजेंसी | 18 Dec 2018 08:03 PM (IST)
सारा अली खान ने कहा कि वो हित शेट्टी को 'कमर्शियल सिनेमा का बादशाह' मानती हैं. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह व्यावसायिक सिनेमा के बादशाह है. तो, यह जानकर कि रोहित सर और रणवीर सिंह साथ आ रहे हैं, मैं काम करना चाहती थी."