Sara Alia khan Was Kareena Kapoor Fan: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने चारों बच्चों के बहुत करीब हैं. अमृता (Amrita Singh) और सैफ को अलग हुए कई साल हो चुके हैं कि लेकिन वह अपने बच्चों से मिलते रहते हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करते रहते हैं. सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम की अपनी सौतेली मां करीना कपूर से अच्छी बॉन्डिंग है. पर क्या आपको पता है एक बार खुद अमृता सिंह बेटी सारा को करीना से मिलवाने लेकर गईं थीं. हालांकि उस समय करीना और सैफ एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे.


करीना कपूर फिल्म कभी खुशी कभी गम में पू का किरदार निभाकर हर जगह छा गईं थीं. उनका पू का किरदार सभी को बहुत पसंद आया था. सारा अली खान भी बचपन में पू की बहुत बड़ी फैन थीं. उन्हें करीना से मिलवाने के लिए अमृता सेट पर गईं थीं.


करीना के साथ क्लिक कराई थी फोटो
कॉफी विद करण में करीना कपूर ने खुलासा किया था कि कभी खुशी कभी गम के ट्रायल के दौरान अमृता सारा के साथ आईं थीं. सारा अपनी मां के पीछे छिप रही थीं. अमृता ने मुझसे कहा सारा को आपके साथ फोटो चाहिए. वो आपकी बहुत बड़ी फैन है. उसे आपका पू का किरदार और यू आर माय सोनिया बहुत पसंद है. उसके बाद करीना ने सारा के साथ फोटो क्लिक करवाया था.


बता दें तब तक अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक नहीं हुआ था. उसके कुछ सालों के बाद दोनों के बीच सब ठीक नहीं रहा और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था.


2012 में सैफ-करीना की हुई शादी
कभी खुशी कभी गम के दौरान सारा की साल 2001 में करीना से मुलाकात हुई थी. जिसके तीन साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया था. 2007 से सैफ और करीना ने डेट करना शुरू किया था और 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. अब सैफ और करीना दो बेटों के माता-पिता हैं.


ये भी पढ़ें: डायरेक्टर अनिल शर्मा की 'गदर' के इस सीन के दौरान अटक गईं थीं सांसे, खतरे में डाल दी थी बेटे की जान