नई दिल्ली: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 6 इन दिनों आने से पहले ही अपने गेस्ट लिस्ट को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. इस बार काफी सारे ऐसे चेहरे हैं जिन्हें फैंस इस टॉक में देखना चाहते हैं. कई नए चेहरे, फिल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर्स और स्टार किड्स इस लिस्ट में शुमार है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस टॉक शो का हिस्सा हो सकती हैं.


दिलचस्प बात ये है कि इस टॉक शो में सारा अपने पापा सैफ अली खान के साथ शिरकत करने जाएंगी. सारा उन बहुत कम स्टार किड्स में से हैं जिनकी बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उनका इस टॉक शो में आना उनके फैंस के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं हैं. आपको बता दें कि सारा इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म की शूटिंग पुरी हो चुकी है. डेब्यू से पहले ही सारा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का कारण उनका फिल्मी बैकग्राउंड या फिर स्टार किड होना नहीं है बल्कि करियर को लेकर उनके फैसले भी है. सारा ने डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.



इस फिल्म में सारा अभिनेता रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. 'कॉफी विद करण' की बात करें तो डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि करण जौहर ने इस शो में सैफ से खुद कहा कि वो बेटी सारा को साथ लेकर आएं. इस शो में दोनों एक दूसरे के कई सीक्रेट्स से परदा उठाते दिखाई देंगे साथ ही कई अजीब आदतों के बारे में बाते करेंगे.


इसके साथ ही सारा के डेब्यू को लेकर भी काफी बाते की जाएंगी. माना जा रहा है कि सारा 'कॉफी विद करण' में भी काफी शानदार डेब्यू करने वाली हैं. दरअसल, करण चाहते हैं कि नवाब पटौदी और उनकी बेटी के बीच में जो बॉन्डिंग है वो सबसे सामने आए. खैर, अब ये देखना दिलचस्प होगा की पापा-बेटी जोड़ी की ये बॉन्डिंह दर्शकों को कितना पसंद आती है.