सारा अली खान हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया गया है. सारा अक्सर इवेंट्स में स्पॉट भी होती रहती हैं. वो हाल ही में एक इवेंट में गई थीं जहां पर उनके साथ एक गड़बड़ हो गई. सारा जैसे ही रेड कार्पेट पर आईं तो उनकी चप्पल टूट गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सारा अली खान का ये वीडियो उनके भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन पर की स्क्रीनिंग का लग रहा है क्योंकि चारों तरफ फिल्म के पोस्टर लगे हुए हैं.

सारा की टूटी चप्पलसारा अली खान ऑल ब्लैक लुक में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक कलर के को-अर्ड सेट के साथ सेम कलर की हील्स कैरी की थीं. वो रेड कार्पेट पर चलकर आ रही थीं और अचानक उनकी चप्पल टूट जाती हैं. सारा आगे आने की बजाय पीछे जाने लगती हैं और पैर से ही अपनी चप्पल ठीक करती नजर आ रही हैं. उनके चप्पल टूटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

लोगों ने किए कमेंटसारा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- मुझे लगा ये मेरे साथ ही होता है. दूसरे ने लिखा- ऊप्स, ये भी शायद लिंकिंग रोड, बांद्रा से खरीदती हैं. एक ने लिखा- इतनी चप्पल 50000- 1 करोड़ वाली महंगी क्यों नहीं हैं.

बता दें सारा के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो अपनी फिल्मों के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी देती रहती हैं. उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों की बात करें तो इसमें उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आई थी. ऑडियन्स को उनकी केमिस्ट्री फिल्म में काफी पसंद आई है. अब फैंस को सारा के नए प्रोजेक्ट का इंतजार है. वो कई ब्रांड भी एंडोर्स करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: हर दिन गजब कर रही 'सैयारा', पहले हफ्ते में 'छावा' के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन