सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर दिखाया होली के लिए ट्रेंडी अंदाज, फैंस को दी त्योहार की बधाई
सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा होली के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान ने स्पेशल तरीके से अपने फैंस को होली की बधाई दी है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा होली के रंगों से रंगीं हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को सारा ने (Spotify India) के साथ कोलैबोरेट किया है. साथ ही लोगों को #SpoityWaliHoli ट्रेंड फॉलो करने की अपील भी है.
वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "आप सभी को होली की बहुत बहुत बधाई. Spoity India के साथ यह मेरा पहला डांस वीडियो है और मैं आप सभी को इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करती हूं." सारा ने आगे लिखा, "इस ट्रेंड को फॉलो कीजिए और आप भी अपने दोस्तों के साथ अपना वीडियो शेयर कीजिए." सारा का यह वीडियो अब उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फैंस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो पर फैंस भी अपनी प्रतिकिया देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सारा को होली की शुभकामनाएं तो दी ही हैं, साथ ही उनके डांस की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सारा आप कमाल की डांसर हो." एक और यूजर ने लिखा, "आपके स्माइल का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. ऐसे ही हम सबको एंटरटेन करती रहें." वहीं, एक यूजर ने सारा की तारीफ करते हुए लिखा, "आप बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपनी खूबसूरती बरकरार रखें." बता दें कि अब तक इस वीडियो को 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
मुंबई पुलिस को लेकर पूर्व डीजीपी डी. शिवानदंन ने कर दिए कई बड़े खुलासे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















