Video: 'नानू की जानू' का 'तेरे ठुमके' गाना रिलीज, सपना चौधरी संग ठुमके लगाते दिखे अभय देओल
ABP News Bureau | 03 Apr 2018 08:13 PM (IST)
अपने ठुमकों पर हरियाणा और यूपी सहित दबंग खान तक नचाने वाली सपना चौधरी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. सपना चौधरी का एक नया गाना आज रिलीज हुआ है जिसमें वो अभय देओल के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: अपने ठुमकों पर हरियाणा और यूपी सहित दबंग खान तक नचाने वाली सपना चौधरी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. सपना चौधरी का एक नया गाना आज रिलीज हुआ है जिसमें वो अभय देओल के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना फिल्म 'नानू की जानू' का है जिसके लिए सपना ने एक आइटम नंबर फिल्माया है. इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं 'तेरे ठुमके सपना चौधरी'. गाने के ये लिरिक्स उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं और रिलीज होते ही इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म में अभय देओल के साथ पत्रलेखा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि मानो पत्रलेखा फिल्म में भूत का किरदार निभा रही हैं. ये पहली बार है जब अभय देओल और पत्रलेखा साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन फर्ज हैदर ने किया है और इसके निर्माता साजिद कुरेशी हैं. आपको बता दें कि फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी. बता दें कि इसके अलावा अभय जल्द ही फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं.