नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 भले ही सपना जीत न सकी हों, लेकिन सपना ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना एक नया मुकाम बना लिया है. रीजनल एल्बम्स लेकर बॉलीवुड तक में सपना इन दिनों खूब नाम कमा रही हैं. हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज किया गया है. रिलीज होते के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने का टाइटल 'मेरा चांद' है, और इस गाने को गाया है राज मावार ने. साथ ही इस गाने की वीडियो में आपको सपना चौधरी के साथ नवीन नारू नजर आ रहे हैं. इस गाने के वायरल होने का कारण इस बार सपना का बिंदास डांस नहीं बल्कि उनकी अदाएं हैं. ये एक रोमांटिक नंबर हैं जिसमें सपना का लुक और अदाएं देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. आपको बता दें इससे पहले सपना का गाना 'हट जा ताउ' रिलीज हुआ था, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. लेकिन  उस गाने के बोल के कारण वो गाना विवादों में घिर गया था. हरियाणा के गायक विकास कुमार ने इस गाने पर दावा करते हुए सपना चौधरी समेत फिल्म वीरे की वेडिंग की टीम के 16 लोगों को 7 करोड़ का नोटिस दिया था. आप भी देखें सपना का ये नया गाना