WWE के रिंग में सपना चौधरी ने किया HOT डांस, देखें ये वायरल वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 05 Aug 2018 02:46 PM (IST)
मंडी में WWE का एक मुकाबला रखा गया था इसी दौरान राखी और सपना की स्टेज पर जुगलबंदी नजर आई. सपना अपने गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर भी डांस करती नजर आईं.
नई दिल्ली: इन दिनों हरियाणवी से लेकर भोजपुरी और पंजाबी गानों तक हर जगह सपना चौधरी का जलवा देखने को मिल रहा है. बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी सपना चौधरी इन दिनों स्टेज शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी डांस नंबर करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इन दिनों सपना चौधरी की राखी सावंत के साथ दोस्ती भी खासा चर्चा में हैं. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में सपना चौधरी एक कार्यक्रम के लिए पहुंची. इस दौरान उनके साथ राखी सावंत भी थी. दोनों ही ने स्टेज पर एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान राखी सावंत अपना सेक्सी अंदाज भूलकर सपना के देसी अवतार में रंगी नजर आईं. मंडी में WWE का एक मुकाबला रखा गया था इसी दौरान राखी और सपना की स्टेज पर जुगलबंदी नजर आई. सपना अपने गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर भी डांस करती नजर आईं. यही नहीं, इससे पहले सपना चौधपी का पंजाबी गाना 'बिलौरी अंख' भी सुपर हिट हो रहा है. सपना के इस गाने को यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस गाने में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी नजर आ रहे हैं.