Arun Mandola Reaction On 'Adipurush': कृति सेनन और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल थमने को नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं लेकिन मामला शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल अब 'संकटमोचन महाबली हनुमान' और 'विघ्नहर्ता गणेश शो' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर अरुण मंडोला का 'आदिपुरुष' को लेकर रिएक्शन सामने आया है.


फिल्म के खिलाफ निगेटिव रिएक्शंस का सिलसिला अब भी जारी है. इस बीच अरुण मंडोला 'आदिपुरुष' को देखना निराशाजनक बताते हुए फिल्म में बहुत सारी गलतियां होने की बात कही है. उनका कहना है कि वे फिल्म में मेकर्स की गलतियां देखकर परेशान हो गए हैं, वे फिल्म के डायलॉग्स, वीएफएक्स और कैरेक्टर्स के लुक्स को देखकर हैरान हैं.






'कोई भी फिल्म में 100 गलतियां बता सकता है'
डीएनए की खबर के मुताबिक,अरुण मंडोला ने कहा- 'आदिपुरुष में काफी गलतियां हैं... कोई भी आम व्यक्ति फिल्म में 100 गलतियां बता सकता है... लोग रामायण और भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के लिए बहुत सम्मान रखते हैं और ऐसे में आदिपुरुष पर मेकर्स की गलतियां देखकर परेशान हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'आदिपुरुष में सबसे बड़ी समस्या मजबूत विश्वास की कमी है.... अगर आपमें किसी भी चीज को लेकर विश्वास की कमी है, तो रिजल्ट जीरो ही होगा. मैं डायलॉग्स, वीएफएक्स और कैरेक्टर्स के लुक्स को देखकर हैरान हूं... फिल्म में गलतियों की लिस्ट अनलिमिटेड है...'






अपने शो से की आदिपुरुष की तुलना
अपने शो संकटमोचन महाबली हनुमान और विघ्नहर्ता गणेश के बारे में बात करत हुए उन्होंने आगे कहा कि उनके शो के डायलॉग्स, वीएफएक्स और कैरेक्टर्स के लुक्स आदिपुरुष के मुकाबले दस गुना बेहतर हैं... फिल्म के डायलॉग्स हमारी युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है... फिल्म श्लोक सिखाने की बजाय बकवास बता रही है...


'ऐसी फिल्में सावधानी से बनाई जाए'
हमारी धार्मिक भावनाएं श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता और से जुड़ी हुई हैं लेकिन फिल्म में उन्हें देखना दर्दनाक है. अगर कोई हमारे देवताओं के बारे में कुछ गलत करता है, तो हम चुप नहीं रह सकते और ऐसा फिल्मों को बहुत सावधानी से बनाए जाने की जरूरत होती है...'


ये भी पढ़ें:Adipurush BO Collection: अब तक बजट का आंकड़ा पार नहीं कर पाई आदिपुरुष, 8वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई