मुंबई: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस बार मेकर्स ने फिल्म में नरगिस दत्त का किरदार निभा रही मनीषा कोइराला के पोस्टर को जारी किया है. इस पोस्टर में रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.


अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा उनकी मां नरगिस के किरदार में हैं. अब जो पोस्टर जारी हुआ है उसमें मनीषा का लुक नरगिस से हू-ब-हू मिल रहा है. पोस्टर देखकर साफ है कि मनीषा के लुक पर भी काफी मेहनत की गई है. उनके मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक पर काम किया गया है. खास कर माथे पर लगी बिंदी तो एक पल के लिए ऐसा एहसास कराती है कि मानों ये नरगिस ही हों.





इससे पहले भी फिल्म के कई किरदारों पोस्टर जारी हो चुके हैं. जिसमें संजय के दोस्त का किरदार निभा रहे विकी कौशल, पत्रकार का किरदार निभा रहीं अनुष्का शर्मा, उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रहीं सोनम कपूर और पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल शामिल हैं. फिल्म में इन सभी के लुक को ओरिजिनल किरदार के जैसा ही रखने का प्रयास किया गया है.


आपको बता दें कि जब ‘संजू’ का टीज़र आया था तो लोग रणबीर सिंह के लुक को देखकर हैरान रह गए थे. रणबीर का लुक हू-ब-हू संजय दत्त की तरह ही बनाया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त के कई अहम दौर का जिक्र किया गया है. ‘संजू’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. ये 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यहां देखें फिल्म 'संजू' का ट्रेलर...