नई दिल्ली: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' काफी समय से रनबीर कपूर के लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है. ऐसे में इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म में रनबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. नए पोस्टर में पहली बार सोनम कपूर का लुक भी रिलीज किया गया है. सोनम कपूर और रनबीर करीब 11 साल बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है.
Video: 'रेस 3' का 'सेल्फिश' गाना रिलीज, सलमान-जैकलीन और बॉबी देओल का है लव ट्राइएंगल
फिल्म के नए पोस्टर की बात करें इस पोस्टर में रनबीर संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी (1981) वाले लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के जरिए आपको संजय और टीना मुनीम की जबरदस्त केमेस्ट्री याद आ जाएगी. इस पोस्टर से साफ है कि फिल्म में संजय की लवलाइफ को बड़ी खूबसूरती से दिखाया जाएगा. वैसे आपको बता दें कि साल 2007 में आई फिल्म ‘सावरियां’ में साथ दिखने के बाद एक बार फिर से रणबीर और सोनम की जोड़ी बड़े परदे पर साथ दिखेगी.
कल दिन में ही राजकुमार हिरानी ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का ट्रेलर 30 मई को रिलीज किया जाना है. इसी के साथ राजकुमार ने ये भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले वह हर दिन नए-नए पोस्टर रिलीज करेंगे और फिल्म के नए-नए किरदारों ने लोगों को रुबरु करवाएंगे. इसी कड़ी में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
दोस्त के साथ डेनिम मिडी पहन डिनर पर निकलीं जाह्नवी कपूर, तस्वीरों में देखिए शानदार अंदाज
बता दें कि इस फिल्म में रनबीर और सोनम के अलावा अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, बोमन ईरानी, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा और विक्की कौशल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. बता दे कि ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है.