मुंबई: राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल नजर आ रहे हैं. इस नए पोस्टर में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर को परेश रावल यानी सुनील दत्त सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.


इस बायोपिक में संजय दत्त के जीवन से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. फिल्म के टीज़र को काफी पसंद किया गया. टीज़र में रणबीर कपूर को देख दर्शक चौंक गए थे. हर सीन में रणवीर हू ब हू संजय दत्त ही लग रहे थे.





इससे पहले इसके मेकर्स ने एक और पोस्टर जारी किया था जिसमें रणबीर कपूर अभिनेत्री सोनम के साथ नजर आ रहे थे. सोनम ने फिल्म में टीना मुनीम का किरदार निभाया है. संजय दत्त और टीना मुनीम फिल्म रॉकी में एक साथ नजर आए थे. रॉकी संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी.


इस फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन और लेखन राजकुमार हीरानी ने किया है. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी.