नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. रिलीज के साथ ही इस फिल्म के मेकर्स को उस वक्त झटका लगा जब फिल्म फेसबुक पर लीक हो गई. अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन लोगों क आभार जताया है जिन्होंने लीक फिल्म ना देखकर इसे देखने के लिए सिनेमाहॉल का रुख किया.
हिरानी ने फेसबुक पर लिखा, 'ये उन सभी के लिए जिन्होंने हमें फेसबुक पर लीक हुई फिल्म की जानकारी दी. हमें पता चला कि संजू की कैमरा कॉपी फेसबुक पर लीक हो गई है. एक तरफ तो ये शॉकिंग था, वहीं दूसरी तरफ जानकर अच्छा लगा कि आप में से बहुत से लोगों ने इसे गैरकानूनी तरीके से नहीं देखने का फैसला लिया. उल्टे, आपने इस बारे में हमें जानकारी दी और हमने फेसबुक की मदद से इसे डिलीट करवा दिया. मुझे कहने में कोई परहेज नहीं है कि आप लोग शानदार हैं. आप लोगों के अदंर ये समझने की शक्ति है कि सिनेमा बनाने में कितान खून, पसीना और मेहनत लगती है. आपने दूसरे से लीक फिल्म नहीं देखने की अपील करके उनकी चेतना को जगाने का काम किया है. सिनेमा के लिए आपके ये प्यार ही है जो मुझे हमेशा अच्छा करने की प्रेरणा देता है. ग़लत के ख़िलाफ आवाज़ उठाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया.'
बता दें कि रणबीर कपूर सहित मल्टीस्टारर इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है, साथ ही इसे दर्शकों ने भी शानदार बताया है. कल रात मुंबई में जश्न भी हुआ जिसमें पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई. यहां देखें तस्वीरें
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर ने इस सक्सेज का पूरा श्रेय टीम को दिया है. यहां देखें वीडियो
इस फिल्म को चार स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने लिखा है, ''ट्रेलर में संजय दत्त ने कहा था कि वो बेवड़े हैं, ठरकी हैं, ड्रग एडिक्ट हैं, पर टेररिस्ट नहीं हैं. इसी बात को फिल्म में पूरी शिद्दत के साथ साबित करने की कोशिश की गई है. हालांकि, अगर इसे नज़रअंदाज करें तो कहानी हो या फिर एक्टिंग 'संजू' हर मामले में इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इसे रणबीर कपूर के लिए देखा जा सकता है. संजय दत्त के फैन हैं तो जरुर देखेंगे. राजुकमार हिरानी ने ये साबित कर दिया है कि कहानी कैसी भी हो अगर उसे कहने का सलीका पता है तो आप दर्शकों का दिल जीत सकते हैं. ये फिल्म ड्रग्स, अल्कोहल या फिर अफेयर के बारे में नहीं बल्कि बाप-बेटे की कहानी है जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते है.''