(Source: ECI | ABP NEWS)
‘तुमपर हमेशा गर्व है..’, संजय दत्त ने यूं विश किया बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त को बर्थडे, शेयर की प्यारी सी तस्वीर
Trishala Dutt Birthday: संजय दत्त ने अपनी बेटी त्रिशाला के बर्थडे के दिन उनपर खूब प्यार लुटाया है. एक्टर ने त्रिशाला के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है.

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त आज यानि 10 अगस्त को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में एक्टर ने उनके बेहद खास अंदाज में बधाई दी. संजय ने बेटी के साथ एक बहुत प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली.
संजय दत्त ने यूं विश किया बेटी को बर्थडे
संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर त्रिशाला के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में त्रिशाला ने अपने पापा को बेहद प्यार से गले लगाया हुआ है. दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं. संजय के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान हैं. वहीं त्रिशाला कैमरे की तरफ देखकर पोज कर रही हैं. दोनों की ये बॉन्डिंग फैंस का भी दिल जीत रही है.
View this post on Instagram
बेटी के लिए संजय ने लिखा प्यार भरा कैप्शन
एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘जन्मदिन मुबारक हो त्रिशाला, हमेशा आप पर गर्व है, हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा..’ संजय की इस पोस्ट पर उनके फैंस भी त्रिशाला को खूब बधाईयां दे रहे हैं. एक्टर राहुल देव ने भी त्रिशाला को कमेंट कर बर्थडे विश किया है. पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
संजय की पहली वाइफ ऋचा की बेटी हैं त्रिशाला
त्रिशाला दत्त एक्टर संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा से संजय की शादी साल 1986 में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही ऋचा ब्रेन ट्यूमर की शिकार हो गई और फिर साल 1996 में उनका निधन हो गया. अब एक्टर मान्यता दत्त संग शादीशुदा है. दोनों जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं.
View this post on Instagram
किस फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त?
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिलीज हो चुका है. जिसमें दोनों का धांसू अवतार देखने को मिला. फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























