Sanjay-Manyata Wedding Anniversary: संजय दत्त और मान्यता दत्त बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. आज यानी 11 फरवरी को कपल अपनी 16वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा हैं. इस खास मौके पर संजय दत्त ने अपनी लवली वाइफ मान्यता को बड़े ही स्पेशल अंदाज में सालगिरह की बधाई दी है. साथ ही उनके लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. 



वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी पर संजय दत्त ने लुटाया प्यार
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संजय और मान्यता के कई सारे कैप्चर किए मोमेंट की झलक देखने को मिली है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना Every Breath You Take बज रहा है. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी एनिवर्सरी मॉम, मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया और मेरे इतने प्यारे 2 बच्चें देने लिए भी बहुत धन्यवाद. तुम सबसे प्यारी मां हो. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा इस दुनिया के खत्म होने तक. आई लव यूं...हैप्पी एनिवर्सरी मान्यता.




मान्यता ने यूं दी पति संजय को सालगिराह की बधाई
सिर्फ संजय दत्त ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी मान्यता ने भी अपने इस खास दिन पर पति संजय पर प्यार लुटाया है. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर संजय संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर पर जस्ट लव का जीआईएफ लगा हुआ है. इस पोस्ट के साथ ही मान्यता ने कैप्शन में लिखा है- स्वीट 16th...हम हमारी जिंदगी के खट्टे-मीठे पलों को एंजॉय कर रहे हैं. हमेशा करेंगे. एक साथ. लव यू हमेशा. 





बता दें कि, संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी साल 2008 में हुई थी. शादी के 5 साल बाद मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उनकी बेटी का नाम इकरा और बेटे का नाम शहरान हैं. कपल के बच्चे इस वक्त 11 साल के हैं. संजय और मान्यता अक्सर अपने बच्चों के साथ टाइम बिताते नजर आते हैं. 

इस फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संयज दत्त जल्द ही फिल्म वेलकम टू जंगल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, दिशा पटानी, समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल के अंत में यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की तबीयत कैसी है अब? सामने आए वीडियो में मिला एक्टर का हेल्थ अपडेट